भोपाल (कौशल सिंह त्यागी ) :- रँगहमहाल चौराहे पर कोविड 19 के नाम पर घेरा फुटपाथ जबकि कॉरिडोर या फुटपाथ दुकान पर आये ग्राहकों के लिए होता है पर कुछ दुकानदारों के द्वारा उसे कोविड के नाम पर घेर लिया है यहां तक कि जिस जगह को उनके द्वारा घेरा गया है दी कोई व्यक्ति काटजू हॉस्पिटल की ओर से आये तो उक्त अतिक्रमण के कारण वाहन चालक को अपने दुर्घटना का भय बना होता है यही नहीं यह जो मोबाइल दुकान के संचालक श्री गुप्ता हैं ये साथ में लगे हुए फुटपाथ पर किराया भी वसूलते हैं वह भी प्रतिदिन का हजारों रुपये यह सिर्फ ताला चाबी और गैस भरने वाले से वसूलते हैं साथ ही यहां पर ये खुले आम अवैध एलपीजी गैस भरने का काम चलता है जिससे वहाँ पर अन्य लोगों को गैस की बदबू से परेशानी होती है राजधानी के प्रमुख चौराहे पर इस प्रकार से अवैध गैस भरने और अतिक्रमण होने के बाद भी नगरनिगम प्रशाशन का इस प्रकार से मौन रहना श्री गुप्ता के रसूख को बतलाता है यह एक सवाल है नगर पालिका निगम भोपाल पर आखिर कब गरीबों को छोड़कर रसूखदारों पर कार्यवाही होगी
राजधानी के व्यस्ततम चौराहे पर रसूखदार का कब्जा